लाहौल स्पीति, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थल लाहौल स्पीति के सिस्सू में तीन दिवसीय यति स्नो फेस्टिवल में स्थानीय संस्कृति और विरासत के रंग देखने को मिले। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस स्नो फेस्टिवल में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं देश-विदेश से आए पर्यटकों ने स्थानीय संस्कृति, पारंपरिक खान-पान और लोकल व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाया। बर्फ से लकदक चोटियों के बीच आयोजित इस फेस्टिवल में शामिल हुए सैलानी बेहद खुश नजर आए।
#HimachalPradesh #LahaulSpiti #Sissu #YetiSnowFestival #SnowFestival #SnowGames #HimachalCulture #HimachaliCuisine #TouristsinHimachalPradesh #TourisminLahaulSpiti #PromotionofTourism